देश की खबरें | कोविड : पंजाब में 50 और लोगों की मौत, 1,071 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, दो अक्टूबर पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,501 हो गई है और 1,071 नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,16,213 हो गई है।

सरकार के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर में आठ लोगों की, गुरदासपुर और लुधियाना में छह-छह लोगों की, फिरोजपुर, होशियारपुर और संगरूर में चार चार लेागों की तथा फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में तीन -तीन लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को किया सस्पेंड.

फाजिल्का, जालंधर, मोगा और एसबीएस नगर में दो-दो तथा बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और मोहाली में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है।

जिन जगहों से महामारी के नये मामले सामने आए हैं उनमें अमृतसर (134), मोहाली (131), जालंधर (128), लुधियाना (111) और पटियाला (91) शामिल हैं।

यह भी पढ़े | हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया, होगा नार्को टेस्ट: 2 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 14,935 रोगियों का इलाज चल रहा है।

शुक्रवार को ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 1,840 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97,777 हो गई है।

राज्य में अब तक 19,02,976 नमूने जांच के लिए लिये भेजे जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)