देश की खबरें | कोविड-19 : महाराष्ट्र में पहली बार पांच लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

मुंबई, 26 अप्रैल महाराष्ट्र में सोमवार को पांच लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में बताया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार अंतिम आंकड़ा सामने आने पर इस संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

बयान के अनुसार, ‘‘26 अप्रैल शाम छह बजे तक पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी।’’

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में टीका (पहली और दूसरी दोनों खुराक) ले चुके लोगों की संख्या 1.48 करोड़ से ज्यादा है।

बयान में कहा गया कि राज्य भर में कुल 6,155 केंद्रों - 5,347 सरकारी और 808 निजी केंद्रों पर लोगों को टीके की खुराक दी गयी।

महाराष्ट्र में तीन अप्रैल को 4,62,735 लोगों का टीकाकरण हुआ था जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या थी। देश में महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)