COVID-19: कोविड-19 के संदिग्ध मरीज की आगरा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

कोविड-19 से संदिग्ध रूप से संक्रमित फिरोजाबाद के निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम आगरा के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने कहा कि बुजुर्ग को कूल्हे की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने के बाद 24 मई को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एक निजी लैब में कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

(Photo Credits ANI)

फिरोजाबाद/आगरा (उप्र), 27 मई : कोविड-19 से संदिग्ध रूप से संक्रमित फिरोजाबाद के निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार शाम आगरा के एक मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) रामबदन राम ने कहा कि बुजुर्ग को कूल्हे की हड्डी टूटने और सिर में चोट लगने के बाद 24 मई को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एक निजी लैब में कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

सीएमओ ने बताया कि इसके बाद उन्हें सोमवार देर रात आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड पृथक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया जहां मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गई. आगरा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक, 78 वर्षीय मरीज कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. यह भी पढ़ें : COVID-19 के अलग-अलग वेरिएंट्स शरीर पर कैसे असर डालते हैं? IIT-इंदौर की स्टडी में हुआ खुलासा

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया, ''संदिग्ध कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि मौत कोविड-19 के कारण हुई है.'' इस बीच, फिरोजाबाद में सात सदस्यीय मेडिकल टीम ने मृतक के परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की और पूरे इलाके को सैनिटाइज किया. सीएमओ ने पुष्टि की कि वर्तमान में फिरोजाबाद में कोविड-19 संक्रमण का कोई सक्रिय मामला नहीं है.

Share Now

\