कोविड-19 : श्रीलंका ने अत्यधिक प्रभावित जिलों में कर्फ्यू चार मई तक बढ़ाया

कोलंबो, 25 अप्रैल श्रीलंका ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू कर्फ्यू को कोलंबो सहित चार अत्यधिक प्रभावित जिलों में चार मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।

देश में एक ही दिन में संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के कार्यालय ने यह घोषणा की।

कोविड-19 से अत्याधिक प्रभावित चार जिलों--कोलंबो, गमपाहा, कलुतारा और पुट्टालम-- में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

शेष 21 जिलों में 27 अप्रैल से एक मई तक के लिए कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटा लिया जाएगा। यह आंशिक छूट सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी।

वहीं, सरकार ने यह भी घोषणा की कि कोविड-19 से अत्याधिक प्रभावित जिलों में लागू कर्फ्यू के बावजूद चार मई से सभी सरकारी और निजी संस्थान काम शुरू करने की इजाजत होगी।

इससे पहले, पुलिस ने घोषणा की थी कि श्रीलंका कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लगाए गए कर्फ्यू को सोमवार सुबह पांच बजे से हटा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 435 हो गए। वहीं, सात लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में संक्रमण के सर्वाधिक 49 मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए थे। श्रीलंका के एक नौसेना अड्डे पर दो दिनों में संक्रमण के 60 मामले सामने आये हैं।

देश में 20 मार्च से कर्फ्यू लागू है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)