पटना, 11 जुलाई बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद शनिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई।
इसके साथ ही संक्रमण के 709 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,039 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार भागलपुर के दो और पटना, भोजपुर, पश्चिमी चम्पारण और दरभंगा जिले के एक-एक मरीज की मौत हुई। एक मामला सहरसा से सामने आया है।
यह भी पढ़े | बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराए गए भर्ती.
संक्रमण के नए (709) मामलों में से पटना के 133, भागलपुर के 75, नवादा के 69, जमुई के 39 और गया और मुजफ्फरपुर के 38-38 मामले हैं।
पटना में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,691 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मरीज 73.08 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे हैं और अब तक 10,991 लोग ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY