कोविड-19 : पंजाब में एक और संक्रमित की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 197 हुए
जमात

चंडीगढ़, 16 अप्रैल पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमित गुरुदासपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि राज्य में संक्रमण के 11 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि कहनूवान में भैनी पासवाल के रहने वाले इस व्यक्ति के दो दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पीड़ित का अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह उच्च रक्तचाप और मधुमेह से भी पीड़ित था।

मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि ताजा मामलों में छह मामले जालंधर से, तीन पटियाला से और दो पठानकोट के हैं। इसमें कहा गया कि वायरस से राज्य में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार पंजाब में सबसे अधिक मामले मोहाली जिले में सामने आये हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 56 हो गई है। वहीं इसके बाद जालंधर (31), पठानकोट (24), नवांशहर (19), लुधियाना, मनसा और अमृतसर (11-11), होशियारपुर (7), पटियाला (6), मोगा (4), रूपनगर, संगरूर और फरीदकोट (3-3), फतेहगढ़ साहिब, कपूरथला और बरनाला (2-2), मुक्तसर और गुरदासपुर (1-1) मामले सामने आये हैं।

इसमें कहा गया कि दो मरीजों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं जबकि 29 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य में अब तक कुल 5,524 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 4,727 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 600 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सिद्धू ने यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि चार जिलों मोहाली, एसबीएस नगर, जालंधर और पठानकोट को केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट घोषित किया है क्योंकि वहां कोरोना वायरस के 15 से अधिक मामले सामने आये हैं।

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगातार संक्रमित रोगियों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि एसबीएस नगर से गत 26 मार्च के बाद से कोई ताजा मामला सामने नहीं आया हैं जहां कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)