देश की खबरें | कोविड-19 : देश में एक माह बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम, कुल मामलों का 12.94 %
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर देश में करीब एक महीने बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में नौ लाख की कमी आई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा , ‘‘ देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है।’’

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Takes a Dig at PM Modi: पीएम मोदी के ‘विंड टरबाइन’ के आइडिया का राहुल गांधी ने बनाया मजाक, कहा- हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है.

उसने बताया कि इससे पहले नौ सितम्बर को उपचाराधीन मामले 8.97 लाख थे।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 59,06,069 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 85.52 प्रतिशत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल के रण में अब कांग्रेस भी करेगी एंट्री, बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा, बीजेपी भी लगा रही है एडी-चोटी का जोर.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कल 78,365 मरीज ठीक हुए और 70,496 नए मामले सामने आए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ लगातार तीन सप्ताह से देश में रोजाना संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की संख्या सामने आ रहे नए मामलों से अधिक है।’’

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए 70,496 नए मामलों में से 78 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में सामने आए।

उसने बताया कि माहराष्ट्र में सबसे अधिक 13,000 से अधिक मामले और कर्नाटक में 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन 964 लोगों की मौत हुई, उनमें से 82 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब और केरल के थे।

आंकड़ों के अनुसार 37 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र के थे, जहां पिछले 24 घंटे में 358 लोगों की मौत हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)