कोविड-19 : अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार, 271 नए मामले
जमात

अहमदाबाद, 20 मई अहमदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बुधवार को 26 लोगों की मौत के बाद, कोविड-19 से जान गंवाने वाले कुल मृतकों की संख्या 602 तक पहुंच गई है। वहीं 271 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,216 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अहमदाबाद में 107 मरीज स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 3,130 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कि अब जिले में 5,484 लोगों का उपचार चल रहा है।

अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को कहा कि शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में औद्योगिक इकाईयों को खोले जाने की अनुमति है, हालांकि निरूद्ध क्षेत्र में इकाईयां नहीं खुलेंगी।

शहर में साबरमती नदी के पश्चिमी हिस्से में निरुद्ध क्षेत्र से बाहर, 19 मई से बंद में रियायतें दी गई है। हालांकि इस तरह की रियायतें पूर्वी हिस्से में नहीं दी गई है।

अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में सिर्फ उन्हीं दुकानों को खोले जाने की अनुमति मिली है जो आवश्यक सामग्री बेचती हैं।

अहमदाबाद के 11 निरुद्ध क्षेत्रों में से 10 पूर्वी अहमदाबाद में हैं।

मंगलवार को 16 निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है। ये अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए चिह्नित किए गए हैं और इन पर नगर निगमों द्वारा भेजे गए मरीजों को भर्ती नहीं करने का आरोप है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)