देश की खबरें | कोविड-19 : मुंबई में संख्या 80 हजार के पार, अभी तक 4,686 लोग की मौत

मुंबई, दो जुलाई मुंबई में बृहस्पतिवार तक कुल 80 हजार 262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस संक्रमण से 4,686 लोग की मौत हुई।

बृहन्न मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 और लोग की संक्रमण से मौत हुई है।

यह भी पढ़े | सोपोर की रहने वाली 10 साल की आलिया तारिक को मिला जम्मू-कश्मीर का पहला डोमिसाइल सर्टिफिकेट.

आज लगातार दूसरा दिन है जब देश की औद्योगिक राजधानी में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बीएमसी ने बताया कि 5,903 मरीज पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के महाराष्ट्र में गुरुवार को 6330 नए मरीज पाए गए, 125 की मौत: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुंबई में फिलहाल 24,882 लोगों का इलाज चल रहा है और 798 नए संदिग्ध मामले हैं।

वहीं मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 19 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है।

धारावी में महज 551 लोगों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)