अमरावती, 23 मई आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से 20,109 लोग ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 18,767 नए मामले सामने आए हैं।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में एक दिन में 104 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है।
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण दर में पिछले पांच दिनों में कमी आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच दिनों में प्रति दिन नए मामलों में एक हजार से ज्यादा की कमी आई है। रविवार को संक्रमण दर भी कम होकर 20.48 फीसदी रह गई।’’
बुलेटिन के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 15,80,827 हो गई है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13,61,464 हो चुकी है और मरने वालों की कुल संख्या 10,126 हो गई है।
इसमें बताया गया कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,09,237 है।
पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले 24 घंटे में जहां 2887 नए मामले आए वहीं चित्तूर में 2323 मामले जबकि सात जिलों में एक हजार से दो हजार के बीच नए मामले सामने आए।
चार जिलों में नए मामलों की संख्या एक हजार से कम रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)