देश की खबरें | कोविड-19 के कारण हैदराबाद में सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत

नयी दिल्ली, 11 जुलाई केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 51 वर्षीय एक अधिकारी की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिससे देश के इस सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में इस महामारी से मृतकों की संख्या 11 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देश में इसकी विभिन्न इकाइयों में इस बीमारी के 58 नये मामले भी सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | Kerala GoldS candal Case: स्वप्ना सुरेश और उनके परिवार को एनआईए ने हिरासतम में लिया, कोच्चि के NIA ऑफिस में कल किया जायेगा पेश.

उन्होंने बताया कि शनिवार को सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की हैदराबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि वह गुर्दे की समस्या और कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थे और पिछले महीने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे।

यह भी पढ़े | अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 20 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.

नये आंकड़ों के अनुसार बल में कोरोना वायरस के कारण यह 11वीं मौत है और अब तक इस महामारी के 1,925 मामले सामने आ चुके है।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से देशभर में कुल 936 जवानों का इलाज चल रहा है जबकि शेष स्वस्थ हो गये है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)