देश में कोरोना महामारी के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में राज्य की सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है. जहां असम में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स (Itanagar Capital Complex) में लॉकडाउन 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
अरुणाचल प्रदेश में के ईटानगर कैपिटल कोरोना महामारी के चलते 12 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित है. जो लॉकडाउन की मियाद 12 जुलाई को खत्म हो रही है. ऐसे में ईटानगर में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विदेशियों के आगमन पर लगाया गया प्रतिबंध
Had a virtual Cabinet meeting to assess the #COVID19 situation. To check the spread at the very initial stages, the lockdown of ICR has been extended till 20thJuly 2020.
Contact tracing will be intensified during this period, all citizens are requested to strictly follow the SOP pic.twitter.com/hk1TAgEgxm
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) July 11, 2020
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन सौ से ज्यादा मामले लाये जा चुके हैं. वहीं 120 मरीज ठीक हुए हुए हैं. जबकि इस घातक महामारी से दो लोगों की जान गई है.