Coronavirus Update in Saudi Arabia: सऊदी अरब में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के ढील के साथ मक्का में ‘उमरा’ करने वाले पहुंचे
मस्जिद ए हरम, मक्का (Photo Credits: IANS)

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने मार्च की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के चलते मक्का में उमरा करने पर रोक लगा दी थी जिसमें शामिल होने दुनिया भर के लाखों मुसलमान हर साल मक्का पहुंचते हैं. हालांकि, सऊदी अरब ने अब इन पाबंदियों में ढील दी है और रविवार से रोजाना अधिकतम 6,000 लोगों को मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी.

सऊदी अरब सरकार ने पहले चरण में केवल सऊदी नागरिकों को ही मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी है और प्रत्येक व्यक्ति केवल तीन घंटे ही परिसर में रह सकता है. यह भी पढ़ें-Saudi Arabia Suspends Travel To And From India: सऊदी अरब ने भारत समेत इन तीन देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

मक्का की मस्जिद में कोविड-19 के मद्देनजर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. दिन में कई बार परिसर को रोगाणु मुक्त किया जा रहा है और मस्जिद आने से पहले यात्री को ऑनलाइन आवेदन कर समय लेना होगा.