कोविड-19 दवा परीक्षण की अनुकूल रिपोर्ट से शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन रौनक, 997 अंक उछला सेंसेक्स

मुंबई, 30 अप्रैल अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में एक दवा के परीक्षण के सकारात्मक परिणाम आने तथा अप्रैल श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की अवधि समाप्त होने के चलते हुई खरीदारी से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 997 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी फिर से 9,850 अंक के स्तर को पार कर गया।

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारोबार के दौरान 1,167 अंक तक ऊपर जाने के बाद अंतत: 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 33,717.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 33,887.25 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 306.55 अंक यानी 3.21 प्रतिशत चढ़कर 9,859.90 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में गिलियड की रेम्डेसिविर

दवा के उत्साहजनक नतीजे आने की खबरों ने अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट के आंकड़ों के असर को भी दरकिनार कर दिया, जिससे वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा रुपये की तेजी तथा सरकार द्वारा उद्योगों पर केंद्रित एक और प्रोत्साहन पैकेज की बढ़ती चर्चा ने भी निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में ओएनजीसी में सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। इसके अलावा एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, टीसीएस, एमएंडएम, इंफोसिस और मारुति सुजुकी के शेयरों में भी तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले करीब 3 फीसदी ऊपर चढ़े।

हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शेयर गिरावट में रहा। सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स भी 2.72 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

अवकाश से प्रभावित इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2,390.40 अंक यानी 7.63 प्रतिशत और निफ्टी में 705.50 अंक यानी 7.70 प्रतिशत की तेजी रही।

महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘एनएसई निफ्टी 50 ने अप्रैल 2009 के बाद से अपना सर्वश्रेष्ठ मासिक लाभ 14 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया है। ऑटो, तेल एवं गैस और धातु सहित पारंपरिक शेयरों की तेजी के साथ साप्ताहिक वायदा एवं विकल्प अनुबंध के अंतिम दिन भारी मात्रा में खरीदारी देखने को मिली। बृहस्पतिवार को एशियाई बाजारों में वॉल स्ट्रीट की पिछले रात की तेजी से सकारात्मक माहौल रहा।’’

बीएसई के धातु समूह के सूचकांक में 8.27 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। इसके अलावा वाहन, आईटी, प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, मूल धातु, दूरसंचार और ऊर्जा समूह भी बढ़त में रहे। हालांकि, हेल्थकेयर और एफएमसीजी गिरावट में रहे।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 1.46 प्रतिशत तक की तेजी में रहा।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी रिसर्च) संजीव जरबड़े ने कहा कि कई देशों ने लॉकडाउन हटाने की बातें शुरू कर दी हैं। इससे अधिकांश प्रमुख वैश्विक बाजारों में इस सप्ताह तेजी का माहौल है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में गिलियड की दवा के उत्साहजनक नतीजे आने की खबरों तथा टीके का मानव परीक्षण शुरू होने से भी बाजार की तेजी को बल मिला।

अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथोनी फौसी ने कहा कि गिलियड साइंसेज के रीम्डेसिविर ने मरीजों के उबरने के समय में स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण और सकारात्मक कमी लायी है।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्की ठीक-ठाक बढ़त के साथ बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सार्वजनिक अवकाश को लेकर बंद रहा। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में कुछ बढ़त में चल रहे हैं।

इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा नौ प्रतिशत तेजी के साथ 26.40 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा उद्योगों पर केंद्रित एक और प्रोत्साहन पैकेज की बढ़ती चर्चा ने भी निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाया।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 57 पैसे बढ़कर 75.09 पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 31.93 लाख हो गयी है। इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर करीब 2.27 लाख पर पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,074 हो गयी है और संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 33,050 पर पहुंच गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)