नयी दिल्ली, सात जून दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति में कोरोना वायरस महामारी के कारण कुछ और दिनों की देरी होने की संभावना है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा नीति का मसौदा मार्च में सरकार को सौंप दिया गया था, लेकिन महामारी की स्थिति और लॉकडाउन के कारण इसे अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
पिछले साल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में माइक्रोब्रेवरीज को अनुमति देने का फैसला किया था। हालांकि, शहर में वर्तमान में केवल एक माइक्रोब्रेवरीज है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सरकार को आबकारी नीति का मसौदा सौंप दिया है। नीति के सामने आने में कोविड-19 संकट के कारण कुछ और दिनों की देरी हो सकती है।"
इस बीच, दिल्ली में शराब 10 जून से सस्ती हो जाएगी क्योंकि सरकार ने 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ वापस लेने का फैसला किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)