बेंगलुरू, 25 मई पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लौट रहे लोगों से कर्नाटक में कोराना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और सोमवार को 93 और लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 2182 हो गये जबकि अबतक 44 व्यक्तियों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवायी है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
जो 93 नये मामले आये हैं उनमें से 69 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे और पृथक वास में थे।
विभाग के मुताबिक 25 शाम शाम तक कोविड के कुल मामले 2182 हो गये जिनमें से 44 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 705 को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
विभाग के अनुसार अब कोरोना वायरस महामारी के 1431 मरीज अस्पतालों में हैं। उनमें 1414 पृथक वार्ड में हैं जबकि 17 सघन चिकित्सा कक्ष में हैं।
बुलेटिन के अनुसार 51 मरीजों को सोमवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी।
जो दो मरीज पिछले 24 घंटे मरे हैं उनमें एक बेंगलुरु ग्रामीण से 55 वर्षीय महिला थी। उसे सांस लेने में बड़ी परेशानी थी। उसे 19 मई को भर्ती कराया गया था और 24 मई को जो चल बसी।
नये मामलों में महाराष्ट्र के अलावा दो तमिलनाडु से एवं एक-एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लौटे थे जबकि दो नये मरीजों ने संयुक्त अरब अमीरात तथा एक एक ने मस्कट और ब्रिटेन की यात्रा की थी।
अन्य नये मरीजों में 10 ऐसे लोग थे जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे जबकि दो बेंगलुरु के निषिद्ध क्षेत्र से थे। इंफ्लूएंजा और एसएआरआई पृष्ठभूमि वाले एक एक एक मरीज थे। दो मरीजों के बारे में पता किया जा रहा है कि वे किसके संपर्क में आये थे।
इन नये मामलों में उडुपी से 32, कलबुर्गी से 16,यादगीर से 15, बेंगलुरु ग्रामीण से आठ, दक्षिण कन्नड़ और धारवाड़ से चार-चार , बेल्लारी से तीन , मांड्या और कोलार से दो दो तथा बेलगावी, हसन, रामनगर, उत्तर कन्नड, तुमकुरु और विजयपुरा से एक-एक नये मरीज हैं।
कोरोना वायरस की दृष्टि से बेंगलुरु 254 संक्रमणों के साथ राज्य में शीर्ष पर है। मांड्या में 254 और कलबुर्गी में 157 मामले हैं।
राज्य में अबतक 2,19,894 नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)