अमरावती, 27 जुलाई आंध्र प्रदेश में सोमवार को 6,000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर गये। राज्य में हाल के दिनों में संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
केवल आठ दिनों में राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई। आज संक्रमण के 6,051 नये मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,02,349 तक पहुंच गई। 20 जुलाई को संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार हुई थी।
यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.
राज्य में 1 जुलाई को 15,252 नये मामले थे, जिसके बाद से राज्य में हर जिले में महामारी तेजी से फैली है और संक्रमितों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है।
नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कारण 49 मौतें हुई हैं, जिससे कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,090 हो गई।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पिछले 24 घंटों में, ठीक होने के बाद अस्पतालों से कुल 3,234 रोगियों को छुट्टी दे दी गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51,701 है, जबकि अब तक कुल 49,558 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)