पाकिस्तान में कोरोना वायरस का आकड़ा बढ़कर पहुंचा 50,000, 24 घंटे में संक्रमण से 50 मरीजों की गई जान
कोरोना से जंग (Photo Credt- PTI)

इस्लामाबाद, 22 मई:  पाकिस्तान (Pakistan) में रिकॉर्ड 2,603 मामले आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इससे मृतकों की संख्या 1,067 हो गई है. देश में 50,694 मामलों में से सबसे ज्यादा सिंध में 19,924 मामले हैं.

इसके बाद पंजाब में 18,455, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,155, बलूचिस्तान में 3,074, इस्लामाबाद में 1,326, गिलगित-बाल्तिस्तान में 602 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में158 मामले दर्ज हैं.

उसने बताया कि संक्रमण से अब तक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,064 मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें: टिड्डी दल का आक्रमण: पाकिस्तान से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में घुसे; सरकार निपटने के लिए कर रही उपाय

अधिकारियों ने बताया कि 16,387 नमूनों की जांच की गई है. इसके बाद देश में अब तक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इस बीच, एमीरेट्स की एक विशेष उड़ान दुबई में फंसे हुए 251 पाकिस्तानियों को लेकर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंची.

संघीय सरकार ने पेशावर में बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने लिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)