देश की खबरें | कोविड-19 : बीएमसी उपनगरीय इलाकों में 50 मोबाइल डिस्पेंसरी का संचालन करेगी

मुंबई, 22 जून नए कोविड-19 हॉटस्पॉट के तौर पर उभरे मुंबई के उत्तरी उपनगरीय क्षेत्रों में बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) 50 मोबाइल डिस्पेंसरी (चलता-फिरता दवाखाना) का संचालन करेगी। महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम और संक्रमण के मामलों को शून्य पर लाने के लिए सोमवार को शुरू किए गए अभियान के तहत इन डिस्पेंसरी का संचालन होगा।

बीएमसी ने ''चेज द वायरस'' अभियान के तहत त्वरित कार्ययोजना ''मिशन जीरो'' की शुरुआत की।

यह भी पढ़े | Earthquake in Odisha: अब ओडिशा में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर थी 3.6 तीव्रता- जानमाल के नुकसान की खबर नहीं.

इस कार्यक्रम के तहत उत्तर मुंबई के बोरिवली, दहिसर, मलाड, कांदिवली, भांडुप और मुलुंड उपनगर में 50 मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन चलाए जाएंगे जोकि दो से तीन सप्ताह के लिए अलग-अलग इलाकों में जाकर कोविड-19 के मरीजों का पता लगाने के लिए प्राथमिक जांच और इलाज करेंगे।

अंधेरी उपनगर स्थित शाहजी राजे भोसले खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीएमसी के आयुक्त आईएस चहल ने अन्य पदाधिकारियों के साथ ''मिशन जीरो'' कार्यक्रम की शुरुआत की। यह अभियान सरकारी-निजी भागीदारी के तहत भारतीय जैन संगठन, देश अपनाएं, क्रेडाई-एमसीएचआई और बिल गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े | ओडिशा के रायगढ़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.6 मापी गई: 22 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बीएमसी ने एक बयान में कहा, '' ''मिशन जीरो'' त्वरित कार्ययोजना के अंतर्गत डॉक्टरों और दवाइयों वाली 50 मोबाइल डिस्पेंसरी वैन बोरिवली, दहिसर, मलाड, कांदिवली, भांडुप, मुलुंड और अंधेरी में जाकर मरीजों की प्राथमिक जांच करेंगी।''

अभियान में शामिल निजी संस्थाएं वाहन, डॉक्टर और दवाइयां उपलब्ध कराएंगी जबकि बीएमसी स्वाब नमूने एकत्र करने और पृथक-वास सुविधा के अलावा अन्य जिम्मेदारी निभाएगी।

बीएमसी ने कहा कि इसका उद्देश्य मामले दोगुना होने की वर्तमान औसत दर को 36 दिन से घटाकर 50 दिन तक लाना है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि शहर में मामलों को शून्य पर लाने के लिए त्वरित कार्ययोजना को लागू करने का फैसला किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)