देश की खबरें | कोविड-19: सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये बिहार में होंगे सहायक मतदान केंद्र

नयी दिल्ली, एक जुलाई कोरोना वायरस महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिये निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि बिहार में भीड़ से बचने के लिये ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

मतदाताओं की भीड़ को समायोजित करने के लिये मूल मतदान केंद्र की इमारत या परिसर में ही सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे।

यह भी पढ़े | SSC CGL 1 Result 2019: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, ssc.nic.in पर देखें परिणाम.

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार के बाद बिहार ऐसा पहला राज्य होगा जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में करीब 7.20 करोड़ मतदाता हैं और 243 सदस्यीय विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल इस साल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

नयी विधानसभा का गठन 29 नवंबर से पहले होना है।

यह भी पढ़े | कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, कोविड-19 रोगियों के लिए निजी एम्बुलेंस की लेगी सेवा.

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की हाल में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक के विवरण के मुताबिक सहायक मतदान केंद्रों का क्रमांक वही होगा जो मुख्य मतदान केंद्र का होगा लेकिन उनके आगे ‘ए’, ‘बी’ या ‘सी’ लिखा होगा।

बिहार में अभी 72 हजार मतदान केंद्र हैं।

सहायक मतदान केंद्र अगर उसी इमारत या परिसर में स्थापित नहीं किया गया तो इसे किसी निकटवर्ती जगह में स्थापित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)