मुंबई: एक जुलाई कोरोना वायरस (Coronavirus) रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, महाराष्ट्र सरकार ने मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए बुधवार को निजी एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की सेवाएं लेने का फैसला किया. यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया कि निजी एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए अत्यधिक शुल्क ले रही हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक सरकारी आदेश (जीआर) में कहा गया कि जिला प्रशासन किराये पर निजी एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों की सेवाएं लेगा.
विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए और अधिक एम्बुलेंस की आवश्यकता है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाड़े पर लिये जाने वाले निजी वाहनों को मामूली परिवर्तन के साथ एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना के महाराष्ट्र में 5537 मामले पाए गए,198 लोगों की मौत: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
Maharashtra Government's Health Department today issued a Government Resolution about acquiring private ambulances and vehicles for use of transporting COVID19 patients.
— ANI (@ANI) July 1, 2020
उसमें यह भी कहा गया कि ऐसी एम्बुलेंस और अन्य वाहनों का उपयोग कोविड-19 के बिना लक्षण वाले रोगियों या उन रोगियों के लिए किया जाएगा जिनकी स्थिति बहुत गंभीर नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)