देश की खबरें | कोविड-19ः अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 143 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 27 अगस्त अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 143 नए मामले सामने आए हैं। नये मरीजों में 23 सुरक्षा बल के जवान हैं और एक स्वास्थ्यकर्मी है। इसके साथ ही राज्ये में संक्रमितों की कुल संख्या 3,555 हो गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि 143 नए मामलों में से 31 राजधानी परिसर क्षेत्र से आए हैं। वहीं, पूर्वी सियांग से 24, पूर्वी कामेंग से 16, पश्चिमी कामेंग से 10, तिरप से नौ और ऊपरी सियांग से आठ मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Gujarat Wall Collapse: भरूच जिले के नोधना गांव में पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से दो लड़कियों की मौत.

उन्होंने कहा कि ऊपरी सुबनसिरी, पक्के केसांग और निचली सुबनसिरी और पोपुमपारे जिले में सात-सात नए मामले सामने आए हैं। निचली दिबांग घाटी में चार मामले सामने आए हैं। इसके बाद पश्चिम सिंयाग, चांगलांग में तीन-तीन, क्रा डाडी में दो और निचले सियांग, लोहित, लेपरदा और अंजॉ में एक-एक मामला सामने आया है।

जाम्पा ने कहा कि क्रा डाडी में पहली बार कोविड-19 का मामला सामने आया है। पूर्वोत्तर राज्य में इससे पहले 19 अगस्त को रिकॉर्ड 133 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोमा में हैं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी.

उन्होंने कहा, ‘‘ नए मरीजों में सेना के तीन जवान और अर्धसैनिक बल के 20 जवान हैं।’’ वहीं पूर्वी कामेंग जिले में एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित है। जाम्पा ने बताया कि इनमें से 10 को छोड़कर बाकी किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को अस्पतालों से 55 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसके बाद कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72.09 फीसदी हो गई।

अरुणाचल प्रदेश में अब 987 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,563 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरुआत से अब तक 1,781 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी कामेंग में सबसे ज्यादा 151 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद राजधानी परिसर क्षेत्र में 150 मरीज हैं। राज्य में एक अगस्त से 2,084 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 763 सुरक्षाकर्मी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)