कोलंबो, 30 मई श्रीलंका में डॉक्टरों के एक प्रमुख संगठन द्वारा देश में कोविड-19 के संक्रमण के दूसरे दौर की शरुआत की चेतावनी दिए जाने के बाद सरकार ने रविवार को राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है।
श्रीलंका में कोविड-19 के मामलों में अचानक से वृद्धि देखने को मिली जिनमें से मुख्यत: वो लोग शामिल हैं जो हाल ही में विदेश से वापस लाए गए हैं।
यह भी पढ़े | COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के करीब, अब तक संक्रमण से 3 लाख 64 हजार से अधिक ली हुई मौत.
देश में शनिवार तक संक्रमण के 1,559 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से दस मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 के 750 से अधिक मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
इस सप्ताह सरकार ने 20 मार्च से लागू लॉकडाउन को समाप्त किया और राजधानी कोलंबो में दिन का कर्फ्यू हटा दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)