रोज मैरी कोमपाओरे (62) बुर्किना फासो की संसद की दूसरी उपाध्यक्ष थीं और इस पश्चिमी अफ्रीकी देश के कोविड-19 की पहली शिकार।
राजधानी ऊगादोगो में अपने घर के बाहर सर झुकाए कोमपाओरे ने कहा, “यह बेहद मुश्किल है… मेरा प्यार और मेरी जिंदगी मुझे छोड़कर चली गयी।”
कोमपाओरे की पत्नी की मौत के कुछ दिन बाद कनाडा के मॉन्ट्रियल में रहने वाले उनके चार बच्चे पिता के साथ वक्त बिताने के लिये आए थे। उन्होंने कहा कि तब तक किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें नहीं बताया कि क्या ऐहतियाती उपाय उन्हें बरतने हैं।
बुर्किना फासो उप-सहारा अफ्रीका के कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक हैं जहां अब तक इस बीमारी से 41 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 629 है जिनमें अमेरिका और इटली के राजदूतों के अलावा सरकार के कम से कम छह मंत्री भी शामिल हैं। इसके विपरीत पड़ोसी देश माली में संक्रमित मामलों की संख्या और इससे मरने वालों की संख्या दोनों ही आधी है।
सरकार ने जहां संक्रमित कस्बों को पूरी तरह पृथक कर दिया है वहीं रात भर के लिये कर्फ्यू भी लागू किया है लेकिन चुनौतियां बरकरार हैं।
करीब दो करोड़ की आबादी वाला देश बुर्किना फासो पहले ही इस्लामिक आतंकवादियों और स्थानीय रक्षा समूहों के बीच संघर्ष के कारण हमलों की वजह से अभूतपूर्व मानवीय संकट से जूझ रहा है। सरकारी और सहायता एजेंसियों के मुताबिक करीब 8.4 लाख लोग विस्थापित हैं 20 लाख लोग सहायता पर निर्भर हैं जबकि 130 स्वास्थ्य केंद्र बंद हो चुके हैं।
बुर्किना फासो के अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि उनके पास रुपयों, प्रशिक्षित कर्मियों और उपकरणों की कमी है और उन्हें चिंता है कि यह महामारी और विकराल रूप ले सकती है।
नेशनल इंफ्लुएंजा रिफरेंस लैबोरेटरी के प्रभारी विषाणु विशेषज्ञ जीकिबा तारंगडा ने कहा, “अगर बहुत से लोग संक्रमित हो गए हो हम अपने मामलों को संभाल नहीं पाएंगे।” इसी संस्थान में देश के कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण होते हैं, हालांकि नतीजे आने में कई दिन का वक्त लग जाता है।
देश में डॉक्टरों के संघ के अध्यक्ष अल्फ्रेड उएद्राओगो ने कहा कि डॉक्टरों कहते हैं, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण स्वास्थ्य देखभालकर्मियों और मरीजों दोनों के लिये जोखिम बढ़ जाता है।
इस हफ्ते 50 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है यद्यपि उएद्राओगो का अनुमान है कि वास्तविक संख्या कहीं ज्यादा है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY