मुंबई, 23 जुलाई महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 9,895 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,47,502 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र: एक दिन में आए COVID-19 के 9 हजार 895 नए मामले, 298 लोगों की हुई मौत.
विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि इस महामारी से 298 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,854 हो गई।
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 6,484 मरीज ठीक हो गए।
यह भी पढ़े | आजमगढ़ में मासूम बच्चीयों का रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार.
वक्तव्य के अनुसार अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 1,94,253 मरीज ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अभी 1,40,395 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 17,37,716 लोगों की कोरोना वायरस जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY