अहमदाबाद, 13 जुलाई गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 902 मामले सामने आए।
अब राज्य में संक्रमण के कुल 42,808 मामले हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,057 हो गई है।
दिनभर में कोविड-19 के 608 मरीज ठीक हो गए।
यह भी पढ़े | COVID-19 संकट के बावजूद आईटी कंपनी Tata Consultancy Services करेगी 40,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी.
अब तक राज्य में कोविड-19 के 29,806 मरीज ठीक हो चुके हैं।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में अभी 10,945 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 74 की हालत नाजुक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)