देश की खबरें | कोविड-19 : आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 6,582 नये मामले, 22 लोगों की मौत

अमरावती, 18 अप्रैल आंध्र प्रदेश में रविवार पूर्वाह्न नौ बजे तक 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,582 नये मामले सामने आए, जबकि 22 लोगों की महामारी से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 9,62,037 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 9,09,941 लोग ठीक हो गये, जबकि कुल 7,410 की मौत हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अभी कोविड-19 के 44,686 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चित्तूर जिले में 24 घंटे में 1,171 नये मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई।

राज्य में पूर्वी गोदावरी के बाद यह दूसरा जिला है, जहां मार्च 2020 में महामारी की शुरूआत होने के बाद से कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोविशील्ड टीके की दो लाख से अधिक खुराक आज राज्य में पहुंच गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)