नयी दिल्ली, 29 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले आए। इस दौरान संक्रमण से किसी के भी मरने की सूचना नहीं है।
सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को शहर में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही।
नये मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,38,821 हो गयी है। इनमें से अभी तक 14.13 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 25,087 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में सितंबर में अभी तक संक्रमण से सिर्फ पांच लोगों के मरने की सूचना है।
शहर में मंगलवार को कोविड के 34 नये मामले आए थे जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण कर दर 0.05 प्रतिशत थी।
शहर में बुधवार को कोविड-19 के 392 रोगी उपचाराधीन थे, जो मंगलवार की संख्या 373 से ज्यादा है।
ताजा बुलेटिन के अनुसार, 107 मरीज गृह-पृथकवास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)