देश की खबरें | कोविड-19: दिल्ली में 4001 नए मामले, मृतक संख्या बढ़कर 6,604 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4001 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.96 लाख के पार पहुंच गई जबकि संक्रमण दर करीब 11 प्रतिशत है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में एक दिन पूर्व कुल 36,665 नमूनों की जांच की गई थी।

यह भी पढ़े | पंजाब के बाद राजस्थान विधानसभा से भी खिलाफ में तीन बिल पास: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिल्ली में इससे पहले लगातार पांच दिनों तक रोजाना 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए थे और रविवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,664 था।

एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 5891 मामले शुक्रवार को सामने आए थे।

यह भी पढ़े | केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा- शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन के लिए 746 करोड़ रुपये दिया जा चुका है, लेकिन एमसीडी ने नहीं दिया.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक इस महामारी से 42 और मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6604 हो गया है।

बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या सोमवार को 33,308 थी।

बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 3,96,371 हो गए हैं और संक्रमण दर 10.91 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)