कोविड-19: कर्नाटक में अब तक 29 की मौत, संक्रमण के 22 नए मामले
जमात

बेंगलुरु, पांच मई कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई और संक्रमितों की संख्या 673 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया, “पांच मई शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के कुल 673 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कुल संक्रमितों में से 29 की मौत हो गई है और 331 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।”

राज्य में कोविड-19 के 312 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 306 मरीजों को अस्पताल के पृथक-वास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।

छह मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं।

उपचार के बाद ठीक हुए दस मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई जिनमें से एक महिला 62 वर्ष की थी जो विजयपुरा की रहने वाली थी।

महिला पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थी और उसे तीन मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दूसरी मौत दावणगेरे की 50 वर्षीय एक महिला की हुई जिसे सांस की बीमारी से भी ग्रसित थी।

कोविड-19 के नए सामने आए 22 मामलों में से 12 दावणगेरे के और तीन बेंगलुरु शहरी के हैं।

इसके अलावा दो बागलकोट और बल्लारी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी और धारवाड़ जिले से एक-एक मामला सामने आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)