कोविड-19 : गुजरात में 239 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 2100 से अधिक
जमात

अहमदाबाद, 21 अप्रैल गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 239 नए मामने सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2100 को पार कर गयी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 239 नए मामलों में अधिकतर अहमदाबाद के हैं । राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 2178 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 130 नए मामले सामने आए, सूरत में 78, वडोदरा में छह, अरावली और बनासकांठा में पांच-पांच, वलसाड में तीन, बाटोड और राजकोट में दो-दो, मेहसाणा, भरूच, दाहोद, साबरकांठा, नवसारी, गिर सोमनाथ, खेडा और तापी में एक-एक मामला सामने आया।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंति रवि ने बताया कि आठ और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 189 लोग ठीक हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में तीन मरीजों को, मेहसाणा में दो तथा कच्छ, आणंद और गिर सोमनाथ जिले में एक-एक मरीज को छुट्टी मिली है ।

रवि ने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 1949 मामलों में से 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)