जोहानिसबर्ग, 11 जुलाई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगी पाबंदियों के चलते दक्षिण अफ्रीका में फंसे करीब 1,500 भारतीयों को रविवार को वापस लाया जाएगा. भारतीयों की वतन वापसी की व्यवस्था इंडिया क्लब नाम के समूह ने की है. इससे पहले भी समूह की ओर से भारतीयों को वापस लाने के लिए एक उड़ान की व्यवस्था की गई थी.
कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण यहां कई व्यवसायों ने अपना कामकाज कम कर दिया जिसके चलते स्थानीय कंपनियों के साथ जुड़े कई भारतीयों के अनुबंध समयपूर्व खत्म हो गए. बेंगलुरु के ऐसे 50 से अधिक आईटी पेशेवर दक्षिण अफ्रीका में फंसे थे. वे भी इस उड़ान से लौटने वाले यात्रियों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Mission: वंदे भारत मिशन से हुई 5 लाख 80 हजार भारतीयों की वतन वापसी
इन यात्रियों में दक्षिण अफ्रीका के 14 नागरिक भी शामिल हैं जो अवकाश पर घर आए हुए थे और भारतीय खदानों में अपने काम पर लौट रहे हैं. भारत सरकार की तीन वंदे भारत उड़ानों के जरिए हजारों भारतीयों को दक्षिण अफ्रीका से वापस लाया जा चुका है.