देश की खबरें | कोविड-19: सीआरपीएफ में 134 नए मामले सामने आए, आंकड़ा 1,300 के पार

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, बल में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 1,385 लोगों में से 694 जवान बीमारी से उबर चुके हैं और 682 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, कोविड-19 रोगियों के लिए निजी एम्बुलेंस की लेगी सेवा.

बल में करीब 3.25 लाख कर्मी हैं और यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सीआरपीएफ में 134 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 24 जवान संक्रमण से ठीक होग गए।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: चीनी एजेंट कहे जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस.

सीआरपीएफ के नौ जवानों की मौत इस बीमारी के कारण हुयी है।

सीमा सुरक्षा से जुड़े दो अन्य अर्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) हैं।

आईटीबीपी में भी बुधवार को 23 नये मामले आये। बुधवार को ही कोविड-19 के 14 मरीज स्वस्थ हो गये। इस बल में अब तक कोरोना वायरस के 354 मामले आ चुके हैं जिनमें से 251 स्वस्थ हो चुके हैं और 103 का उपचार चल रहा है। दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)