देश की खबरें | कोविड-19: दिल्ली में संक्रमण के 1,192 नए मामले, चौबीस घंटे में 23 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,192 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.42 लाख के पार पहुंच गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | ओडिशा के भुवनेश्वर में अगले चार दिन सामान्य बारिश होने का अनुमान: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,082 हो गई।

दिल्ली में अभी कोविड-19 के 10,409 मरीज उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़े | Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा.

शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,723 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)