कोटक महिंद्रा बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई, पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर
बैंक के उपभोक्ता संपत्ति के अध्यक्ष अंबुज चांदना ने एक संवाददाताओं से फोन पर बातचीत में कहा कि प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी आवास ऋण श्रेणी में यह पिछले एक दशक से अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है।
बैंक के उपभोक्ता संपत्ति के अध्यक्ष अंबुज चांदना (Ambuj Chandna) ने एक संवाददाताओं से फोन पर बातचीत में कहा कि प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी आवास ऋण श्रेणी में यह पिछले एक दशक से अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है. उन्होंने बताया कि 6.50 प्रतिशत की दर पर आवास ऋण त्योहारों के दौरान की पेशकश है और केवल दो महीने के लिए 8 नवंबर तक उपलब्ध होगी. यह भी पढ़े: मुंबई में प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से शुक्रवार को बंद रहेंगे टीकाकरण केंद्र
साथ ही इस घटी दर पर ऋण वेतनभोगी वर्ग से आने वाले उच्चतम क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को दिया जाएगा. अंबुज चांदना ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण आवास ऋण की मांग घर खरीदने में अधिक रुचि के कारण आ रही है. महामारी ने काम और शिक्षा दोनों को घरों में स्थानांतरित कर दिया है. इस पहले घर की कीमतों में गिरावट का रुख देखा गया. उन्होंने कहा कि बैंक की सबसे कम दर की पेशकश पिछले अक्टूबर में 6.9 प्रतिशत थी. तब से दो बार कटौती की गई है और वर्तमान में दर 6.65 प्रतिशत है जिसे अब 0.15 प्रतिशत कटौती के बाद 6.50 प्रतिशत किया गया है.
इससे पहले कोटक बैंक के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक ने भी अपनी आवास रिण पर ब्याज दर को कम करके दरों में कटौती का जवाब दिया है. इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि ये बैंक कोटक बैंक की ब्याज कटौती पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. कोटक बैंक नीतिगत दर में कटौती नहीं होने के बावजूदय बयाज दरें कम करने में सफल रहा है. इसकी वजह प्रणाली में अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होना है. अन्य खुदरा वगै जैसे की क्रेडिट कार्ड आदि में भी कर्ज उठाव में तेजी आई है.
जतिन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)