देश की खबरें | कोटा पुलिस ने कोचिंग ले रहे छात्रों के बीच आत्महत्या को रोकने के लिए मेटा से करार किया

कोटा (राजस्थान), 28 मई कोटा पुलिस ने मेटा के सोशल मीडिया मंचों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित चीजें देखने वाले छात्रों की पहचान के लिए कंपनी के साथ करार किया है, ताकि समय रहते हस्तक्षेप किया जा सके।

पुलिस का दावा है कि एक सप्ताह पहले हुए करार के बाद से उसने कोटा में झुंझुनू के एक छात्र को आत्महत्या करने से रोक दिया। देश भर से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं।

कोटा में इस साल नौ छात्रों ने आत्महत्या की है। सबसे हालिया मामला 30 अप्रैल को सामने आया। साल 2023 में, शहर में कोचिंग ले रहे छात्रों की आत्महत्या के 26 मामले दर्ज किए गए, जो अब तक सबसे अधिक है।

हालांकि, करार के तहत मेटा न केवल शहर, बल्कि पूरे राजस्थान के साथ ऐसी जानकारी साझा करेगा।

मेटा से मिली जानकारी पर काम करने के लिए शहर के अभय कमांड सेंटर में आठ-आठ घंटे की पाली में 24 घंटे काम करने वाली एक टीम तैनात की गई है। यह टीम संबंधित इलाके की पुलिस को सूचना देगी, ताकि वह समय पर हस्तक्षेप कर सके।

कोटा शहर की एसपी अमृता दुहन ने कहा कि उन्होंने यह महसूस करने के बाद इस सहयोग के लिए मेटा से संपर्क किया कि कुछ आत्महत्या के मामलों में, छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी और आत्मघाती विचार व्यक्त किए थे और समय पर हस्तक्षेप से इन दुखद घटनाओं को रोके जाने की संभावना थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)