देश की खबरें | कोटाः हॉस्टल में जेईई अभ्यर्थी ने जान दी, इस साल 'खुदकुशी' का यह तीसरा मामला

पुलिस के अनुसार इस साल कोटा में कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने कहा कि शुभ चौधरी का शव मंगलवार सुबह जवाहर नगर इलाके में उसके छात्रवास के कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।

सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवासी शुभ चौधरी 12वीं कक्षा का छात्र था और जेईई-मेन 2024 परीक्षा में शामिल हुआ था।

हालांकि पुलिस को अभी तक उसकी परीक्षा के नतीजों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सोमवार को जेईई-मेन 2024 के पहले संस्करण की परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रकाशित की थी और मंगलवार को इसके परिणाम घोषित किए।

पुलिस ने कहा कि चौधरी यहां एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था और दो साल से जवाहर नगर इलाके में छात्रवास में रह रहा था।

सीओ ने कहा कि जब छात्र ने मंगलवार सुबह अपने माता-पिता के बार-बार किए गए 'कॉल' का कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने 'हॉस्टल वार्डन' से पता लगाने का आग्रह किया।

उन्होंने बताया कि वार्डन ने कमरे में पहुंचने पर चौधरी का शव पंखे से लटका हुआ पाया और पुलिस को सूचित किया।

सीओ ने बताया कि किशोर ने सोमवार रात किसी समय कथित तौर पर फांसी लगाई। उन्होंने कहा कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया छात्रावास के कमरे में पंखे में आत्महत्या रोधी उपकरण नहीं था।

उन्होंने बताया कि शव को शवगृह में रख दिया गया है। छत्तीसगढ़ से छात्र माता-पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)