Kota Coaching 2023: विद्यार्थियों की आत्महत्या की घटनाएं सर्वाधिक, एहतियाती कदम उठाए गए
Representational Image

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर : राजस्थान का कोटा शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के वास्ते कोचिंग का गढ़ माना जाता है लेकिन वर्ष 2023 में पूरे देश में उस वक्त चिंता की लहर दौड़ गई जब सालभर में एक के बाद एक कुल 26 विद्यार्थियों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या कीं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी रमेश कुमार (परिवर्तित नाम) के लिए वर्ष बेहद खराब रहा. उनका बड़ा बेटा पिछले दो वर्षों से कोटा में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और एक दिन उसने छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

कुमार के बेटे सहित इस वर्ष कोटा में कोचिंग करने वाले कुल 26 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की. यह विद्यार्थियों की आत्महत्या के सबसे अधिक आंकडें हैं. पिछले वर्ष यह संख्या 15 थी. बेटे की मौत के गम में डूबे कुमार ने कोटा में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए इस वर्ष की शुरुआत में वहां गए अपने छोटे बेटे के वापस बुलाने का निर्णय किया है. यह भी पढ़ें : Assam: असम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिहादी संबंधों के संदेह में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘वे अलग-अलग छात्रावासों में रहते थे और अलग-अलग कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे. हमारी योजना यह थी कि 2024 में मेरी पत्नी कोटा चली जाएंगी और किराए का एक मकान लेंगी, फिर तीनों साथ में रहेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि तब तक मेरा बेटा नहीं रहेगा....’’