तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त : केरल के चिकित्सक, स्नातकोत्तर चिकित्सक और चिकित्सा शिक्षक कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में स्नातकोत्तर छात्रा एवं प्रशिक्षु चिकित्सक के यौन उत्पीड़न और हत्या की घटना के खिलाफ सोमवार को राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के संगठन ‘केजीएमसीटीए’ ने रविवार को स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रा की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि इस जघन्य घटना के खिलाफ चिकित्सक इस दक्षिणी राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे. शिक्षकों के संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘रात्रिकालीन ड्यूटी और आपातकालीन विभाग में काम करने वाली महिला चिकित्सकों की सुरक्षा हमेशा से चिंता का विषय रही है.’’ संगठन ने कहा कि सुरक्षित कार्य वातावरण बनाना संबंधित सरकारों की जिम्मेदारी है ताकि वे (चिकित्सक) निडर होकर अपना काम कर सकें. यह भी पढ़ें : ओडिशा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 100 रुपये में मिल रहा है तीन किलोग्राम आलू
संगठन ने कहा कि केजीएमसीटीए भी चिकित्सकों के संगठनों द्वारा कार्यस्थल पर चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर किए जा रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा है. संगठन की राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ. रोशनआरा बेगम ने कहा कि सोमवार को केरल के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षक, पीजी चिकित्सक, हाउस सर्जन और मेडिकल छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे.