दुबई, 25 जनवरी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पिछले साल घरेलू सरजमीं पर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए गुरुवार को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर 2023 चुना गया।
कोहली का यह चौथा पुरस्कार है। वह पिछले साल वनडे में हमवतन शुभमन गिल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने छह शतक और आठ अर्धशतकों से पिछले साल 1377 रन बनाये।
यह साल हमेशा इसलिये याद किया जायेगा कि कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
कोहली ने भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया और 11 मैच में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ पुरस्कार भी हासिल किया।
कोहली के चमचमाते करियर में यह उनका सातवां व्यक्तिगत आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरस्कार है और वनडे में यह उनका चौथा पुरस्कार है। उन्होंने इससे पहले वनडे में 2012, 2017 और 2018 में यह पुरस्कार जीता था।
उन्होंने 2018 में टेस्ट पुरस्कार भी जीता था जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती थी।
कोहली के साथ इस पुरस्कार की दौड़ में हमवतन गिल और मोहम्मद शमी तथा न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल शामिल थे।
कोहली हालांकि साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की दौड़ में आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पिछड़ गये। कमिंस ने हमवतन ट्रेविस हेड तथा भारत के रविंद्र जडेजा और कोहली को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया।
कमिंस ने साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती और इंग्लैंड की आल राउंडर नैट साइवर ब्रंट ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए लगातार दूसरी रशेल हेहो फ्लिंट ट्राफी जीती।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बने जिसमें उन्होंने हमवतन ट्रेविस हेड, भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ा।
श्रीलंका की चामरी अटापट्टू ने पहली बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर पुरस्कार हासिल किया। वह आईसीसी पुरस्कार पाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गयीं।
इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तीसरी बार साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्राफी जीती। इससे पहले 2019 और 2022 में भी वह यह ट्राफी हासिल कर चुके हैं।
जिम्बाब्वे को जून में हरारे में पुरुष विश्व कप क्वालीफायर मैच में वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत के तुरंत बाद दिखाये गये खेल आचरण के लिए ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार विजेता घोषित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)