देश की खबरें | कैरेबिया में अच्छा करेंगे कोहली: हेडन, पीढ़ी में एक बार ही पैदा होता है बुमराह जैसा गेंदबाज: बिशप

नयी दिल्ली, 19 जून आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बुधवार को कहा कि परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की पिचों का अनुभव ही विराट कोहली को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है जिससे वह टी20 विश्व कप के कैरेबियाई चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने वाले विराट टी20 विश्व कप में अभी तक ग्रुप चरण के मैच में 1, 4 और 0 ही बना सके हैं।

हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं। कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा। सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है और विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पायेंगे कि क्या करना है। ‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। हर कोई इन महान चैम्पियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है क्योंकि अनुभव मायने रखता है।’’

हेडन चाहते हैं कि सुपर आठ चरण में कोहली भारत के लिए पारी का आगाज करें।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पायेगा। इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते। आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है। ’’

हेडन ने कहा, ‘‘कोहली को कैरेबियाई पिचों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वह आपको दिखायेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा क्यों किया है। ’’

हेडन ने कहा कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शानदार स्ट्राइक भी जारी रखने की जरूरत है। विश्व कप में हमने देखा कि अगर आप पिछड़ गये तो वापसी करना मुश्किल होता है तो आपको पहले 10 ओवर में अच्छा रहना होगा। ’’

भारत के पूर्व बल्लेबाज के श्रीकांत ने भी हेडन की तरह कहा, ‘‘विराट ‘किंग ऑफ किंग्स’ (राजाओं का राजा) है। हम कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं। और मुझे नहीं लगता कि हमें चिंता करनी चाहिए। वह एक बार फिर रन बनायेगा। भारत के लिए मैच जीतेगा। बस उसे अकेला छोड़ दो। ’’

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने जसप्रीत बुमराह को एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला गेंदबाज करार दिया और कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उनकी प्रतिष्ठा के कारण कभी कभार उन्हें निशाना नहीं बनाते दिखते।

बिशप ने कहा, ‘‘जसप्रीत चतुर गेंदबाज है। उसके पास रफ्तार है। लेकिन वह कई गेंदबाजों की तुलना में अच्छी तरह जानता है कि अपनी ‘वैरिएशन’ का इस्तेमाल कहां किया जाये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपने उसे यह कहते हुए सुना होगा कि मैं हर दिन ‘स्टंप हंटिंग’ नहीं करता क्योंकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं यॉर्कर गेंद डालता हूं और कभी वाइड यॉर्कर डालता हूं, कभी कभार परिस्थितियों को देखकर धीमी गेंद फेंकता हूँ या अपने बाउंसर का उपयोग करता हूँ। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही उसका एक्शन काफी अलग है जिसमें गेंद काफी तेजी से आती है। और तभी फुल टॉस गेंद पर शॉट नहीं लगते क्योंकि वह तेजी से आपके पास आती है। ’’

श्रीकांत और पीयूष चावला ने कहा कि गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में खिलाना चाहिए क्योंकि वह एक मैच विजेता हो सकते हैं।

श्रीकांत ने कहा, ‘‘अगर मैं कप्तान होता तो मैं निश्चित रूप से कुलदीप यादव को खिलाता। कलाई के स्पिनर हमेशा मैच विजेता हो सकते हैं। मैं सिराज को बाहर कर सकता हूं। इस विकेट पर कुलदीप को निश्चित रूप से खेलना चाहिए। ’’

चावला ने कहा, ‘‘ शत प्रतिशत कुलदीप को खेलना चाहिए। अगर आप पिचों को देखो तो ये स्पिनरों के मुफीद हैं। आपको निश्चित रूप से एक कलाई के स्पिनर की जरूरत है, विशेषकर ऐसी पिचों पर जहां गेंद स्पिनर कर रही है और जहां पिच धीमी हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)