जरुरी जानकारी | केकेआर ने मैक्स हेल्थकेयर में 9,100 करोड़ रुपये में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली, 16 अगस्त अमेरिका की निजी इक्विटी इकाई केकेआर ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार सौदे के जरिये 9,185 करोड़ रुपये में बेच दी है।

यह हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, स्मॉलर कैप वर्ल्ड फंड, न्यू वर्ल्ड फंड, डब्ल्यूएफ एशियन स्मॉलर कंपनीज फंड लि. और बीएनपी परिबा आरबिट्रेज समेत अन्य इकाइयों ने खरीदी।

बीएसई में बड़े सौदे के आंकड़ों के अनुसार, केकेआर ने अपनी अनुषंगी कायक इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग्स पीटीई के जरिये कुल 26,01,96,762 इक्विटी शेयर बेचे। यह कंपनी में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयर की बिक्री 353 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी। इस हिसाब से सौदा 9,184.94 करोड़ रुपये का है।

कंपनी का शेयर बीएसई में 10 प्रतिशत उछलकर 396.70 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 404.6 रुपये तक गया तथा नीचे 353 रुपये प्रति शेयर तक आया।

केकेआर मैक्स हेल्थकेयर में एक साल से हिस्सेदारी बेच रही है। कंपनी की हिस्सेदारी जून, 2021 में 47.24 प्रतिशत थी जो जून, 2022 में घटकर 27.54 प्रतिशत पर आ गयी थी।

केकेआर समर्थित अस्पताल प्रबंधन कंपनी रैडिएंट लाइफ केयर ने 2018 में मैक्स हेल्थकेयर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिये बहुस्तरीय सौदे की घोषणा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)