लखनऊ /बागपत, 27 नवम्बर: केन्द्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ (Lucknow) में भारतीय किसान यूनियन ने अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड (Ahmimaau-Sultanpur Road) पर चक्का जाम की तैयारी की थी, लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी से यह संभव नहीं हो सका. किसानों ने कल और परसों भी आंदोलन जारी रखने का एलान किया है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने 77 किसानों द्वारा गिरफ़्तारी देने का दावा किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर इन्हें छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़े: किसान प्रदर्शन : हरियाणा बीकेयू प्रमुख एवं 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा (Harman Singh Verma) ने शुक्रवार को '' को बताया कि पुलिस ने रात से ही हमारे आंदोलन को कमजोर करने के लिए मेरे गांव नौबस्ता कला में घेराबंदी कर दी और किसान भवन घेर लिया.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह किसान तय कार्यक्रम के अनुसार अहिमामऊ-सुलतानपुर मार्ग पर जाम करने के लिए निकले, लेकिन देवा रोड पर ही हमें पुलिस ने रोक लिया और सभी को ईको गार्डेन ले जाया गया.