किम जोंग उन ने सियोल को निशाना बनाने वाली प्रणाली के अभ्यास का निरक्षण किया: उत्तर कोरिया
Credit -Wikimedia commons

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, किम ने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़ते टकराव के मद्देनजर अपने युद्ध निवारक उपाय बढ़ाने का संकल्प लिया है. इससे एक दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तटीय क्षेत्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. उत्तर कोरिया ने सोमवार को जिन तीन प्रणालियों का परीक्षण किया है कि उनमें 600 मिमी बहु रॉकेट प्रक्षेपक भी शामिल है जो सामरिक परमाणु हथियार पहुंचाने में सक्षम है.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ (केसीएनए) द्वारा प्रकाशित फोटो में दिख रहा है कि प्रक्षेपण वाहन से एक साथ कम से कम छह रॉकेट दागे गए. केसीएनए ने कहा कि इसके बाद उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अलग परीक्षण भी किया, जिसमें तोप से दागे गए गोले से पूर्व-निर्धारित ऊंचाई पर बीच हवा में विस्फोट कराया गया. यह भी पढ़ें : अमेरिका और जापान ने सभी देशों से अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध का आह्वान किया

किम ने 600 मिमी बहु रॉकेट प्रक्षेपक को अपने शस्त्रागार का प्रमुख हिस्सा बताया, जो कोरियाई प्रायद्वीप में एक और युद्ध छिड़ने पर दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल को नष्ट करने में सक्षम है. केसीएनए के मुताबिक, "(किम ने) कहा कि दुश्मनों को यह समझाना जरूरी है कि अगर सशस्त्र संघर्ष और युद्ध छिड़ जाता है, तो वे विनाशकारी परिणामों से कभी नहीं बच सकते.”