Vinesh Phogat Gold Medal Case: हरियाणा में खाप पंचायतों ने पहलवान विनेश फोगाट के लिए न्याय की मांग की, गोल्ड मेडल मैच के लिए किया था अयोग्य घोषित
Vinesh Phogat (Photo: X)

चंडीगढ़: हरियाणा में कई खाप पंचायतों ने रविवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन करते हुए उनके लिए न्याय और उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग भी की. विनेश को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन का पाये जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. खाप पंचायतों (जाति के आधार पर) ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की. सभी ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की.

महापंचायत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. Vinesh Phogat Case: CAS के एकमात्र मध्यस्थ 13 अगस्त को विनेश फोगाट मामले में फैसला सुनाएंगे

मामले में किसी साजिश के सवाल पर सांगवान ने जानना चाहा कि उनका वजन अचानक कैसे बढ़ गया. उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन नहीं बढ़े. खाप की मांगों को पढ़ते हुए सांगवान ने कहा कि विनेश की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि विनेश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. दादरी विधायक सांगवान ने कहा कि उन्होंने पहलवान से अपना खेल जारी रखने की अपील की है. फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. खाप पंचायतों ने यह भी घोषणा की कि वे एक समारोह आयोजित करके उनका सम्मान करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)