देश की खबरें | सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करेगा केरल

तिरुवनंतपुरम, 23 अगस्त केरल में सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत के आरोपों के बीच सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता तथा वितरण पर नजर रखने के लिए जल्द ही एक निगरानी व्यवस्था शुरू की जाएगी।

हालांकि, वाम सरकार ने राज्य में दवाओं की किल्लत के दावों को खारिज किया है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता तथा उनका वितरण सुनिश्चित करने के लिए यहां एक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद प्रस्तावित निगरानी प्रणाली की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि दवाओं के भंडारण और वितरण से निपटने के लिए एक वैज्ञानिक व्यवस्था होनी चाहिए और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दवाओं की मांग पूरी की जानी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केरल चिकित्सा सेवा निगम (केएमएससीएल) की ऑनलाइन व्यवस्था का इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी दवा की किल्लत होती है तो केएमएससीएल को इसकी जानकारी देनी चाहिए ताकि इन दवाओं को बिना किसी देरी के खरीदा जा सके।

विपक्षी दल कांग्रेस नीत यूडीएफ ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार की आलोचना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)