Kerala: ट्रेन की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पालक्कड़ (केरल), 14 अक्टूबर : उत्तरी केरल के पालक्कड़ जिले में कांजीकोड के पास शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 20 वर्षीय हाथी देर रात तीन बज कर करीब 15 मिनट पर रेल की पटरियों को पार करने की कोशिश कर रहा था. वह पास के वालयार जंगल से भटक कर कांजीकोड आया था.

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि उस समय गुवाहाटी जाने वाली एक ट्रेन वहां से गुजर रही थी. उन्होंने बताया कि मादा हाथी के अलावा, हाथी के बच्चे के भी दुर्घटना में घायल होने का संदेह था, लेकिन वह क्षेत्र के आसपास नहीं मिला. यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री के काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकराए, पांच लोग घायल

एक वरिष्ठ वन्यजीव अधिकारी ने 'पीटीआई-' को बताया, ''हमें संदेह है कि हाथी के बच्चे को उसकी सूंड पर कुछ चोटें आई हैं. घटना के बाद, वह झुंड के साथ जंगल चला गया. तदनुसार, वन अधिकारियों का एक दल उसका पता लगाने के लिए जंगल में गया है.''