कन्नूर, 15 नवंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के राजनीतिक सचिव पी शशि ने शुक्रवार को निर्दलीय विधायक पी वी अनवर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई।
शशि ने विभिन्न मुद्दों पर उनके और मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार आरोप लगाने को लेकर अनवर के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
शशि ने यहां थालास्सेरी जिला अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अनवर के आरोपों का निशाना मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अनवर अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री, उनके कार्यालय और उनके परिवार पर हमला कर रहे हैं। इसलिए, मैंने अनवर के आपराधिक कृत्यों के खिलाफ और उन्हें अदालत के सामने लाने के लिए यह याचिका दायर की है। आगे की कार्रवाई अदालत और कानून द्वारा तय की जाएगी। ’’
मलाप्पुरम जिले के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनवर ने शशि पर विभिन्न मुद्दों के संबंध में मुख्यमंत्री को गुमराह करने और सोना तस्करों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
जब विजयन ने शशि का बचाव किया और अनवर की उनके आरोपों के लिए आलोचना की, तो नीलांबुर के विधायक अनवर ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए उन पर विभिन्न मामलों में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
इसके परिणामस्वरूप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अनवर के साथ सभी संबंध तोड़ लिए, जिन्होंने वामपंथी पार्टी के समर्थन से नीलांबुर विधानसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।
इसके बाद अनवर ने एक सामाजिक संगठन - डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) का गठन किया, जिसने चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में पूर्व कांग्रेस नेता एन के सुधीर को उम्मीदवार बनाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)