Kerala: तीन बार के विधायक प्रदीप कुमार मुख्यमंत्री विजयन के नये निजी सचिव नियुक्त किये गए
Pinarayi Vijayan (img: tw)

तिरुवनंतपुरम, 17 मई : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक प्रदीप कुमार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री विजयन ने पूर्व विधायक को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.

पूर्व निजी सचिव के के राजेश को हाल ही में माकपा के कन्नूर जिला सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद यह नयी पदस्थापन दी गई है. माकपा की राज्य समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत कुमार ने लगातार तीन बार राज्य विधानसभा में कोझिकोड उत्तर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. प्रदीप कुमार ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति एक ‘‘महत्वपूर्ण जिम्मेदारी’’ है. यह भी पढ़ें : Dangerous Buildings in Mumbai: मानसून से पहले BMC ने मुंबई में 134 इमारतों को जर्जर घोषित किया, 57 खाली कराया

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं कुछ समय से संसदीय राजनीति से दूर रहा हूं और अब पार्टी के एक सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं. नयी जिम्मेदारी उसी का हिस्सा है.” कुमार ने यह भी कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेदारियों को उल्लेखनीय रूप से पूरा करने की कोशिश करेंगे. कुमार 1980 के दशक में माकपा की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) के कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में आये थे.