Dangerous Buildings in Mumbai: मानसून से पहले  BMC ने मुंबई में 134 इमारतों को जर्जर घोषित किया, 57 खाली  कराया
(Photo Credits AI)

 Dangerous Buildings in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून की दस्तक आमतौर पर केरल में आगमन के बाद जून के पहले हफ्ते के बाद होती है. मानसून के समय मुंबई में किसी भी हादसे से बचने के लिए बीएमसी ने मानसून से पहले 134 जर्जर और खतरनाक इमारतों की पहचान की है. BMC ने अपने प्री-मानसून निरीक्षण के दौरान इन इमारतों का पता लगाया. हालांकि पिछले साल ऐसी इमारतों की संख्या 188 थी, जबकि 2023 में यह 387 थी.

57 को इमारतों को खाली कराया गया

इस साल सूचीबद्ध 134 C1 श्रेणी की इमारतों में से 57 को खाली करा लिया गया है.  जिन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि, 77 इमारतें अभी भी लोगों के कब्जे में हैं, जिनमें से कुछ अदालती स्थगन आदेशों के कारण खाली नहीं हो सकी हैं. BMC ने इन  इमारतों को "C1" श्रेणी में लिस्ट  किया है, जिसका अर्थ है कि किसी भी आपदा से बचने के लिए इन्हें तत्काल खाली कराकर गिराना आवश्यक है. यह भी पढ़े: Mumbai Monsoon Arrival Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी, गर्मी से जल्द मिलेगी राहत! मानसून जून के पहले हफ्ते में दस्तक देने की संभावना

सबसे अधिक जर्जर इमारते इस वार्ड में

बीएमसी के सर्वे के अनुसार  सबसे अधिक जर्जर इमारतें—15-15—H/West वार्ड (बांद्रा, खार वेस्ट) और P/South वार्ड (गोरेगांव) में हैं। इसके बाद K/E वार्ड (अंधेरी ईस्ट) और N वार्ड (घाटकोपर) में 11-11, K/West (अंधेरी वेस्ट) में 10, और H/E (चेंबूर) व P/North (मलाड) में 7-7 इमारतें हैं. वहीं अन्य वार्ड में कुछ जर्जर इमारते हैं. जिन्हें  बीएमसी द्वारा खाली कराना हैं.

कुछ लोग इमारत छोड़ने को राजी नहीं; BMC

कई निवासी वैकल्पिक आवास की कमी के कारण इन इमारतों को छोड़ने से इनकार कर रहे हैं. BMC ने कुछ मामलों में पानी और बिजली की आपूर्ति काटने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी कई लोग इन खतरनाक इमारतों में रह रहे हैं. BMC कानूनी बाधाओं को दूर करने और निकासी प्रक्रिया को तेज करने के लिए कदम उठा रही है.

जर्जर इमारत को खली कराने को BMC भेजती है नोटिस

मानसून से पहले  बीएमसी C1 घोषित होने पर निवासियों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी करती है. इसके साथ ही  BMC अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.mcgm.gov.in पर जोखिम भरी इमारतों की पूरी सूची प्रकाशित करती है, ताकि लोग सतर्क रहें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके.